दून पब्लिक स्कूल में शिक्षा दिवस पर विशेष आयोजन

59

इन्द्री विजय काम्बोज || दून पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनु कांबोज ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में प्रेरणादायक संदेश दिया और उन्हें जीवन में ज्ञान को सर्वोच्च स्थान देने की प्रेरणा दी। विद्यालय की ओर से अभिभावकों के नाम संदेश देते हुए कहा गया कि शिक्षा ही वह साधन है जो बच्चों को एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करता है। अभिभावकों से निवेदन किया गया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, उनके अध्ययन में रुचि लें और उन्हें नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा निबंध, भाषण एवं कविता प्रस्तुतियां दी गईं, जिनसे शिक्षा के महत्व और डॉ. अब्दुल कलाम आज़ाद जी के योगदान पर प्रकाश डाला गया। अंत में विद्यालय परिवार ने यह संकल्प लिया कि वे प्रत्येक विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।