करनाल । हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत घरौंडा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 28 अगस्त को सुबह 10 बजे लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका उचित निवारण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री कल्याण पहले भी घरौंडा हलके के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं। वे मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश देते हैं। बड़ी संख्या में लोग समय से पहले ही निर्धारित स्थानों पर पहुंच जाते हैं। श्री कल्याण कई बार कह चुके हैं कि भले ही उन्हें स्पीकर के रूप में हलकावासियों की बदौलत नई जिम्मेवारी मिली है लेकिन वे क्षेत्र के लोगों के लिए पहले की तरह पूरा समय देंगे।









