रामलीला के सभी पात्रों पर भारी रही सोमी एण्ड पार्टी

रामलीला में कॉमिडियन का रोल करने वाले कलाकारों में रहीं खुशी
लाडवा  (नरेश गर्ग): पिछले कई वर्षों के बाद लाडवा में 2022 से रामलीला का मंचन शुरु किया गया था। जोकि अब पिछले तीन वर्षों से निरंतर जारी है। उससे पहले रामलीला बंद होने के कारण कॉमेडियन व अन्य कलाकारों में मायूसी साफ दिखाई पड़ती थी, लेकिन समाजसेवी संदीप गर्ग के प्रयासों से कई वर्षोंं के बाद 2022 से रामलीला का फिर से मंचन शुरु करवाया गया था। जिसके कारण आज भी लाडवा में अब एक नहीं दो-दो रामलीला हो रही हैं। हालांकि श्री राम हनुमान रामलीला समिति द्वारा इस बार का मंचन समाप्त हो गया है। वहीं दूसरी रामलीला का मंचन पिछले तीन दिनोंं से शुरु किया गया है। श्री राम हनुमान रामलीला समिति द्वारा जो रामलीला पिछले 3 वर्षोंं से करवाई जा रही है, पहले यह श्री लक्ष्मण यति रामलीला क्लब के नाम से करवाई जाती थी। परन्तु काफी वर्षों तक बंद रहने के कारण तीन वर्ष पहले इसका नाम बदल दिया गया था। यदि बात रामलीला के सभी पात्रों की करें तो रामलीला में कॉमेडी करने वाले सोमी एण्ड पार्टी सभी पात्रों पर भारी पड़ती है। क्योकि आज के इंटरनेट युग में कोई भी इस प्रकार के आयोजन देखने जाना पसंद नहीं करता। परन्तु सोमी एण्ड पार्टी लोगों को घरों से बाहर निकलने पर विवश कर देती है।
श्री राम हनुमान रामलीला समिति में कॉमेडियन का रोल करने वाले सोमनाथ सोमी ने बताया कि जब लाडवा में रामलीला बंद हो गई थी  तब उन दिनों की बहुत याद आती थी, जब वह अपनी सोमी एंड पार्टी के साथ रामलीला में कॉमेडी शो के रोल कर लोगों को हंसाने के लिए लोटपोट व रामलीला में दर्शकों को एकमुश्त जोड़ने का काम किया करते थे। अब फिर से वह कार्य उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है और उनकी टीम के कला को देखने के लिए न केवल लाडवा बल्कि आसपास के सैकड़ों गांवों के लोग भी रामलीला देखने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब वह अपनी टीम के साथ रामलीला की स्टेज पर कॉमेडियन के रोल करते है तो न केवल बच्चे ही बल्कि बड़े बुजुर्ग भी उनके व उनकी टीम के रोल देखकर इतने खुश होते हैं कि जिसको पूरा वर्ष याद रखा जाता है और वहीं अगले वर्ष की रामलीला का इंतजार भी किया जाता है।

1988 से कर रहे हैं कॉमिडियन व अन्य रोल
पुराने कॉमिडियन सोमनाथ सोमी ने बताया कि उनके साथ मुख्य रूप से राजू, विनोद, विश्ना, डिम्पी, सुनील, जीत चौहान आदि कॉमिडियन के रूप में काम करते थे। परन्तु अब समय के अनुसार कुछ कलाकार इन चीजों से दूर हो गए हैं। परन्तु आज भी लाडवा ही नहीं आस-पास के क्षेत्र के लोग उनकी पार्टी की कॉमेडी देखने के लिए आते हैं। जैसे कि हरियाणा में आई पहली हरियाणवी फिल्म चन्द्रावल में मुख्य रूप से दो रोल रूंडा व खुंडा के रूप से मशहूर हुए थे। उन्होंने ये रोल रामलीला के पर्दे पर उनके द्वारा अपनी टीम के साथ बाखूबी निभाए गए। जिनका लोग आनंद उठा रहे हैं। इसके अलावा उरली-परली, दवाई हिला के देनी, शिव विवाह, गरीब की बेटी जैसे कई किरदार रोल कर रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी 1988  से रामलीला में कामेडी का रोल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!