समाजसेवी सचिन गर्ग ने चार दिवसीय हनुमान मेले के प्रथम दिन दिया विशाल भंडारा

6

लाडवा, 13 मार्च(नरेश गर्ग): लाडवा-इन्द्री मार्ग पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में चार दिवसीय हनुमान जी का मेला शुरू हुआ। जिसमें समाजसेवी सचिन गर्ग द्वारा मेले में माथा देखने आए हजारों श्रद्वालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों श्रद्धालुओं द्वारा कढ़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया।
समाजसेवी सचिन गर्ग ने कहा कि हर वर्ष मार्च के महीने में प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान श्री बजरंग बली का चार दिवसीय मेला शुरू होता है। जिसमें न केवल लाडवा क्षेत्र बल्कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु बजरंग बली के दर्शन करने व माथा देखने के लिए आते हैं और लोगों को घंटा-घंटा अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। जिसको देखते हुए मेले के प्रथम दिन शाम के समय हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों लोग कढ़ी चावल का प्रसाद ग्रहण करते हैं। वही मंगलवार देर रात लगभग 12 बजे रात्रि तक श्रद्धालुओं ने बजरंगबली के दर्शन किये। मौके पर राकेश खुराना, रोहित कुमार, योगेन्द्र काम्बोज, विक्की रहेजा सहित अनेक सहयोगियों ने भंडारे में अपनी सेवा दी।