श्रीमद्भागवत जीवन की व्यथाओं को समाप्त करने व घर में सुख समृद्धि देने का काम करती है : अशोक सैनी

16

बाबैन,14 मार्च (रवि कुमार): गांव बिंट में कमयुनिटी हाल में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रीमद् भागवत कथा को पडि़त बालक राम केे द्वारा लोगों को श्रवण करवाई जा रही है। गांव बिंट में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छटे दिन जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अशोक सैनी हमीदपुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। श्रीमद् भागवत कथा में छटे दिन की पूजा अर्चना जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अशोक सैनी हमीदपुर के द्वारा करवाई गई। इस मौके पर समाजसेवी अशोक सैनी हमीदपुर ने कहा कि भागवत सुनने का अपना विशेष महत्व है। जो भागवत कथा का पूरे मन से श्रवण करते हैं, उन्हें परमात्मा के साथ आत्मा के जोडऩे का आभास भी होता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा जीवन की व्यथाओं को समाप्त करने व घर में सुख समृद्धि देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का वह भण्डार है, जिसमें सभी ग्रंथों का सार निहित है। इस मौके पर इस मौके पर कथावचक पडि़त बालकराम ने समाजसेवी अशोक सैनी हमीदपुर को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच जसबीर पुनिया व अन्य ग्रामीणा मौजूद रहे।