इंद्री विजय कांबोज
इंद्री में दिव्या ज्योति जागृति संस्थान के द्वारा पांच दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा से पहले इंद्री में एक शोभायात्रा निकाली गई जो रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ होकर के विभिन्न रास्तों से होती हुई जिसका समापन रामलीला ग्राउंड में आरती के साथ किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए दिव्या ज्योति जागृति संस्थान के स्वामी गुरु ज्ञानानंद जी ने बताया कि इंद्री में श्री आशुतोष महाराज जी के सानिध्य में साध्वी शिष्य कथा व्यास दिवेशा भारती जी के द्वारा 15 जून से लेकर के 19 जून तक श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा का मुख्य उद्देश्य है कि आम जनमानस के विचार शुद्ध हो तथा श्री राम जी के चरित्र को अपने जीवन में धारण करते हुए अपने जीवन को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि इस राम कथा में श्री राम का जन्म व उनकी लीलाएं दोनों दिव्या हैं श्री राम अनाधि हैं। जिन्हें किसी देश काल या जाति की संकीर्ण परिधि में नहीं बांधा जा सकता। जो सृष्टि के प्रत्येक कण-कण में रमन कर रहे हैं। जो प्रत्येक जीव के प्राणधार हैं, ऐसे महान श्री राम को कैसे जाना जाए कथा के माध्यम से इसका रहस्य उद्घाटन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में ओजपूर्ण विचार भजनों एवं चोपाइयो के माध्यम से भक्ति रस में भिगो देने हेतु श्री आशुतोष महाराज जी के साधु शिष्य एवं साधु हैं शिष्याएं पधार रहे हैं। उन्होंने सभी हल्का वासियों से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर साध्वी सुश्री दिवेशा भारती जी की ओजस्वी वाणी से श्री राम कथा अमृत पान का लाभ उठाए।