सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने पर दुकानदारों ने जताया रोष

21

शाहाबाद मारकंडा, 20 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): नगर में विकास कार्य बिना किसी विवाद के पूरे होने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को लाडवा रोड़ से नई अनाज मंडी को जाने वाली सड़क का सामने आया है। गौरतलब है कि नई अनाज मंडी की सड़क पिछले अनेक वर्षो से चर्चा में रही है। नई अनाज मंडी रोड़ के दुकानदारों ने बताया कि लगभग डेढ़ महीनें पहले सड़क के एक तरफ का निर्माण किया गया था। लेकिन सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई। जिस कारण लगभग डेढ़ महीनें पहले बनी सीमेंटेड सड़क में कई जगह दरारे पड़ गई है और आज जब दूसरी ओर की सड़क का निर्माण शुरू किया गया तब उसमें भी कोरसेंट की जगह मारकंडा नदी की रेत डाली गई। जिस पर स्थानीय दुकानदार भड़क उठे। जब दुकानदारों ने इस पर रोष जताया तो आनन-फानन में ठेकेदारों द्वारा सड़क निर्माण साम्रगी में कोरसेंट डालकर कार्य शुरू कर दिया गया। सड़क निर्माण कार्य की जानकारी लेने के लिए जब मार्किट कमेटी सचिव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सड़क मार्किट कमेटी के अंडर नहीं आती है। जब इस बारे में पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाही तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। स्थानीय दुकानदारों ने मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य में कोई कोताही न बरती जाए व जो सड़क बन चुकी है और उसमें दरारें आ गई है उनकी जांच की जाए।