सभी बेसहारा पशुओं को जल्द से जल्द गौशालाओं में करें शिफ्ट : अभिनव सिवाच

24

पिहोवा यज्ञदत्त शास्त्री|| उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच ने कहा कि उपमंडल पिहोवा की सडक़ों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को जल्द से जल्द गौशालाओं में शिफ्ट करने का कार्य सम्बंधित अधिकारी पूर्ण करें। इस कार्य में कौताही बर्दाशत नहीं की जाएगी।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि 31 अगस्त तक उपमंडल को बेसहारा पशुओं से मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा करना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगरपालिका के अधिकारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य अनुसार बेसहारा पशुओं को सम्बंधित गौशालाओं में शिफ्ट करने के कार्य में और तेजी लाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार सोमवार तक कुल 25 बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में भेजा गया, जिनमें से 20 बेसहारा पशुओं की टैगिंग भी की गई।
एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के आदेशानुसार बेसहारा पशुओं को 31 अगस्त तक गौशालाओं तक पहुंचाना है, इसके लिए दिन रात मेहनत करनी होगी और बकायदा निर्धारित योजना के अनुसार कार्य करना होगा। अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पशुपालकों से भी अपील करते हुए कहा कि दुधारू पशुओं को बेसहारा सडक़ों पर ना छोडे, अगर पालतू पशु सडक़ों पर बेसहारा पाए गए तो सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।