कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल 32 बोर की बरामद
करनाल। बीती शाम जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम के इंचार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में गुप्त सूचना के आधार पर शेरगढ़ टापू से आरोपी.. *उमेर पुत्र उमरदीन निवासी गुज्जर वाड़ा देवबंद, उत्तर प्रदेश को एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर सहित काबू किया गया।*
इस संबंध में एंटी नारकोटिक सेल इंचार्ज ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी तस्वर पुत्र सालीम निवासी हैबतपुर, मुजफ्फरनगर को अवैध हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर थाना कुंजपुरा में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी तस्वर द्वारा एक हथियार उमेर पुत्र उमरदीन को बेचा था, जिसे आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के मुख्य पेश किया गया। व इस मामले मे आरोपीयो के अन्य साथियों का पता लगाने हेतु मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।









