बराड़ा,(जयबीर राणा थंबड)
एसडीएम बराड़ा शाश्वत सांगवान ने शुक्रवार को होली, राजोखेड़ी, सुभरी व शेरपुर सुलखनी में बरसाती पानी की निकासी को लेकर निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ नायाब तहसीलदार गीता राम भी उपस्थित रहे।
एसडीएम शाश्वत सांगवान ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित विभागों के अधिकारों को निर्देश दिए कि ड्रेन व नालों की सफाई के कार्य को करवाएं और यदि कहीं पर नालों व ड्रेनों की सफाई नहीं हो पाई है उस कार्य को प्राथमिकता से करवाएं ताकि बरसात के पानी की निकासी सुगमता हो सके और कहीं पर भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो सके। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बरसाती पानी की निकासी में रूकावट न डाले, यदि कोई ऐसा करता पाया जाए तो उस के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए सभी सम्बन्धित विभाग बेहतर समन्वय बनाकर समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीणों व अन्य को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जहां पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई है उन स्थानों के साथ-साथ वहां से गुजर रही नालों व ड्रेनों को खुलवाने का काम भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है और यदि किसी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है तो कोई भी व्यक्ति खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बराड़ा में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में दूरभाष नम्बर 01731-283021 व मोबाइल नम्बर 8570009501 पर सूचना दे सकता है। इस दूरभाष नम्बर पर सूचना मिलते ही सम्बन्धित विभाग द्वारा तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।