एसडीएम ने सरकारी कालेज का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

15
इन्द्री विजय काम्बोज || एसडीएम अशोक मुंजाल ने शहीद उद्यम सिंह राजकीय कालेज का औचक निरीक्षण कर कालेज के अधिकारियों से छात्र-छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं एवं शिक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी ली और कालेज में हो रही पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियों के बारे भी पूछताछ की तथा इस दौरान उन्होंने पढाई से संबंधित छात्र-छात्राओं से बातचीत की।
एसडीएम अशोक मुंजाल ने बताया कि स्कूल- कालेज में पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन भी बहुत जरूरी होता है। बच्चों में अनुशासन की भावना बहुत जरूरी है, क्योंकि शिक्षा और अनुशासन एक दूसरे के पूरक है, इसलिए अनुशासन में रहकर छात्र-छात्राओं को अच्छी तरह से शिक्षा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में बनी लाइब्रेरी में सभी आवश्यक पुस्तकें जरूर हों ताकि छात्र लाइब्रेरी से पुस्तकें लेकर उन्हें पढ़ सकें। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढ रहे छात्र-छात्राएं को यह अवश्य सुझाव दें कि वे कालेज की पढ़ाई के बाद नशे जैसी बुराईयों से दूर रहें और ज्यादा से ज्यादा समाज व देश हित में अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने कहा कि कालेज में आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय, पीने का पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं बहुत जरूरी है।
एसडीएम अशोक मुंजाल ने कॉलेज के समस्त स्टॉफ को यह भी कहा कि वे कालेज में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। हमारे जीवन में साफ-सफाई का विशेष महत्व होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति साफ-सफाई की महत्ता को अच्छी तरह जानता है और वह स्वच्छता के बारे अन्य लोगों को भी जागरूक कर सकता है।