स्कूली बच्चों को एचआईवी/एड़स के बारे में जागरूक किया गया

53

इन्द्री विजय काम्बोज ।। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचआईवी/एड्स को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अजय कुमार परामर्शदाता ने बच्चों को एचआई के कारणों, लक्ष्णों व उपचार के बारे में जानकारी दी। अजय कुमार ने बताया कि एचआईवी/एड़स मुख्य रूप से चार कारणों दुषित इंजैक्शन सिंरिज,दूषित खून चढ़ाने से, संक्रमित मां से उसके बच्चें को व असुरक्षित यौन संबधों से फैलता है। उन्होंने बताया कि अगर किसी को लगातार बुखार आ रहा हो, वजन काम हो रहा हो या खांसी बलगम होती हो तो उसे अपनी जांच अवश्य करवानी चाहिए ताकि समय रहते उपचार हो सके। इस मौके पर पीटीआई अशोक कुमार ने कहा कि हम सभी को सरकार द्वारा बनाए गए आईसीटीसी केन्द्र में जाकर एचआईवी स्टेटस की जांच अवश्य करवानी चाहिए ताकि समय रहते इस भंयकर बीमारी से बचाव किया जा सके। हमें दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है। इस मौके पर सुशील कुमार, पंकज, रेखा रानी व सीमा रानी सहित कई अन्य मौजूद रहे।