स्कूली बच्चों को सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया  

21

इन्द्री विजय काम्बोज
उप-मण्डल नागरिक अस्पताल इंद्री की एसएमओ डा. किरण गिरधर की अध्यक्षता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय घिसरपुरी में किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया गया जिसमें स्कूली बच्चों को सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों  के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य काउंसलर सम्राट खेड़ा ने बच्चों को बताया कि सोशल मीडिया संचार का एक इंटरनेट आधारित रूप है। सोशल मीडिया का नकारात्मक प्रभाव बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है,जैसे मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे अर्थात् बच्चों में अवसाद, चिंता बढऩे के साथ-साथ अकेलापन बच्चों में बढ़ रहा हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया की वजह से बच्चों की पढ़ाई में एकाग्रता की कमी, आत्मविश्वास की कमी भी देखी जा रही है। उन्होंने स्कूली बच्चों को साइबर सुरक्षा के बारे में बताया गया कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे फोन नंबर, ईमेल पता,फोटोग्राफ या वीडियो अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें। उन्होंने बच्चों को बताया कि संवेदनशील वित्तीय जानकारी जैसे बैंकिंग पासवर्ड आदि ऑनलाइन सांझा न करें, सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें और अपने सोशल मीडिया खातों की गोपनीयता सेटिंग जांच लाइसेंस प्राप्त सॉफ्टवेयर ,एंटीवायरस का उपयोग करें, और नियमित अपडेट करें फर्जी वेबसाइट एप्स से सावधान रहें। उन्होंने बताया कि वेबसाइटों की विश्वसनीयता की जांच करें, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करे,  ऑनलाइन उपलब्ध फर्जी खबरों और सूचनाओं से सावधान रहे। इस बीच स्कूली बच्चों की लम्बाई, वजन आदि भी चेक किया और जिन बच्चो ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया उन बच्चों को ईनाम भी दिए गए। इस मौके पर प्रिंसिपल शेर सिंह, मास्टर सुभाष शास्त्री, अनिल कुमार, अध्यापिका श्रीमती ऊषा रानी,सूरज बुटानखेड़ी, आशा वर्कर श्रीमति लक्ष्मी रानी, विपिन कुमार मौजूद रहे।