पवित्र तट सरस्वती का किया जाएगा जीर्णोद्घार, पर्यटकों के लिए बनाया जाएगा सरस्वती तीर्थ को और आकर्षक
पिहोवा यज्ञदत्त शास्त्री|| हरियाणा सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती तीर्थ के जीर्णोद्घार व विकास के लिए हरियाणा सरकार लगातार कार्य कर रही है। हर वर्ष सरस्वती तट पर कई बड़े आयोजन किए जाते हैं। इनमें सरस्वती महोत्सव तथा चेत्र चौदस का मेला अहम हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह अमावस के दिन भारी संख्या में लोग सरस्वती तीर्थ पर स्नान करने पंहुचते हैं। वे मंगलवार को सरस्वती तीर्थ पर मुआयना करने पंहुचे। इस मौके पर उन्होंने सिंचाई विभाग के विश्रामगृह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सरस्वती विकास बोर्ड के सदस्यों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक ली।
हरियाणा सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने बैठक में अधिकारियों से बातचीत करते हुए सरस्वती तीर्थ के विकास एवं जीर्णीेद्घार तथा अन्य पहलुओं पर अधिकारियों से उनके सुझाव मांगे। इस मौके पर उन्होंने सरस्वती तीर्थ पर जल प्रवाह की साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरस्वती तीर्थ के जल का प्रवाह और अधिक बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों की योजना व नीति बनाकर कार्य करना बेहद अनिवार्य है। क्योंकि सरस्वती तीर्थ पिहोवा पर मेलों व त्यौहारों तथा अन्य अवसरों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। इन मौकों पर लोगों द्वारा पिंडदान का कार्य करवाया जाता है, जिसकी सामग्री को जल में प्रवाह किया जाता है। इस कार्य को करने उपरांत जल प्रवाह में कोई बाधा न आए, इसके लिए योजना बनाकर जल प्रवाह में तेजी लाने का कार्य किया जाएगा।
धुमन सिंह किरमच ने कहा कि पिहोवा का सरस्वती तीर्थ उत्तर भारत का सबसे विख्यात तीर्थ है। लोगों के ज्यादा आवागमन से यह क्षेत्र व्सस्त रहता है। इन बातों को मद्देनजर रखते हुए सरस्वती तीर्थ के वातावरण को सुंदर व स्वच्छ बनाने का कार्य भी करना बेहद अनिवार्य है। मेलों व त्यौहारों के आयोजनों के अलावा आम दिनों में भी यह स्थल पर्यटन के तौर पर जाना जाता है। इसलिए मेरा प्रशासन से आहवान है कि दूर दराज से आने वाले व अन्य श्रद्घालुओं के लिए स्नान के लिए साफ व स्वच्छ जल का प्रवाह सदैव रहे। इसके अतिरिकत श्रद्घालुओं व पर्यटकों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं भी यहां पर उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि सरस्वती तीर्थ की साफ-सफाई के लिए नगरपालिका के 18 सफाई कर्मचारियों ने दिन-रात तीर्थ की सफाई का कार्य किया है। उन्होंने आमजन से आहवान करते हुए कहा कि स्थानीय लोग भी सरस्वती तीर्थ की साफ-सफाई को अपना कार्य मानकर करें ताकि पिहोवा शान सरस्वती तीर्थ सदैव आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस, सिंचाई विभाग एससी अरविंद कौशीक, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष चक्करपानी, उप प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र ढिंगरा, सरस्वती हेरीटेज बोर्ड सदस्य रामधारी शर्मा, सरस्वती हेरीटेज बोर्ड सदस्य हरविंदर सिंह, बलबीर सिंह दत्ता समाजसेवी, सिंचाई विभाग एपडीओ विनोद, नगर पालिका सचिव मोहनलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
एसडीएम अभिनव सिवाच आईएएस ने सरस्वती तीर्थ पर स्वयं जाकर किया सफाई कार्य
उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि स्वच्छ कुरुक्षेत्र मेरा कुरुक्षेत्र-मेरा अभिमान के तहत उपमंडल पिहोवा में सफाई अभियान चलाया गया है जो 7 नवम्बर तक चलेगा। इस अभियान के तहत उन्होंने स्वयं सरस्वती तीर्थ पर जाकर सफाई कार्य किया तथा लोगों को सफाई व स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत शहर के हर स्थान पर सफाई कार्य किया जाएगा तथा कहीं पर भी गंदगी नहीं रहने दी जाएगी। स्वच्छ हरियाणा अभियान का उद्देश्य हर क्षेत्र, हर गली, हर मोहल्ले को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाना तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने आमजन से आहवान करते हुए कहा कि साफ-सफाई को बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। कोई भी व्यक्ति कूड़े को खुले में न फैंके। प्रशासन द्वारा रखे गए कूड़ेदानों में कूड़ा डालें।









