लाडवा, 13 मार्च(नरेश गर्ग): लाडवा के प्राचीन हनुमान मंदिर मेेंं चल रहे 77वें श्री हनुमान मेले के दूसरे दिन श्री सनातन धर्म महाबीर दल द्वारा आयोजित श्री राम कथा में संत देवी सुदीक्षा जी महाराज ने श्रद्वालुओं को प्रवचन सुनाए।
संत देवी सुदीक्षा जी महाराज ने मेले के दूसरे दिन राम-रावण के युद्व के एक प्रसंग का हवाला देते हुए कहा कि समुद्र पर सैतू बनाने के लिए वानर सेना बड़े-बड़े पत्थरों पर राम-नाम लिखकर समुद्र में फैंक रहे थे और वें पत्थर पानी में तैर रहे थे। इस वाक्य का पता जब मदोदरी को चला तो वें रावण से बोली कि श्री राम देवीय शक्ति हैं उनके नाम लिखे पत्थर पानी में तैर रहे हैं। आप श्री राम से सुहला कर ले वरना लंका को विनाश से बचाना मुश्किल होगा। वहीं तभी रावण ने कहा कि देवी यह काम तो मैं भी आसानी से कर सकता हूं। रावण ने पत्थर पर रावण लिखा और तीन बार हवा में उछाला और पानी में गिरा दिया और पत्थर तैरने लगा। वहीं मदोदरी हैरान हो गई और बोली आपकी शक्ति भी अपरम्पार है। मौके पर दल प्रधान सुदेश बंसल, नीरज, बलदेव राज, सुनील गर्ग, सतपाल, रमेश बंसल, दर्शन, नरेन्द्र, हन्नी, पवन बंसल, पंडित जगदम्बा प्रसाद आदि उपस्थित थे।