सहारा इंटरनेशनल स्कूल में हुआ सहारा प्रीमियर लीग

68

लाडवा 29 नवम्बर (नरेश गर्ग): लाडवा के सहारा इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताए व फन गेम्स करवाए गए। जिनमें  सभी कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया।
स्कूल की प्रबंधक गीतिका अग्रवाल ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के राष्ट्रनिर्माता बनते हैं । अत: इनके शारीरिक, मानसिक व नैतिक विकास की जि़म्मेदारी जितनी परिवार की होती है, उससे कहीं ज्यादा विद्यालय के परिवेश पर निर्भर करती है। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान  दिया जाता है। वहीं उन्होंने बताया कि स्कूल के मैदान को बहुत खूबसूरती से सजाया गया तथा संगीत की धुन के साथ -साथ उनके लिए मनोरंजक खेल जैसे की हार्डल रेस,वन लेग रेस, हॉकी बॉल रेस, टायर पासिंग रेस, होप स्काच रेस, बलून बैलन्सिंग रेस आदि खेल करवाए गए। खेल के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया। उन्होंने बताया कि बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह से इन खेलों में भाग लिया। किंडरगार्डन के बच्चों के लिए इंटीग्रेशन वॉक भी करवाया गया। स्कूल के प्रबंधक विक्रांत अग्रवाल, अध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल व स्कूल की उप- प्रधानाचार्या रितु गोगिया ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर बधाई दी। राष्ट्रगान के साथ खेल प्रतियोगिताओं का समापन हुआ।