अंबाला (जयबीर राणा थंबड)
जिला शिक्षा सदन अंबाला में 7 अगस्त 2025 को आयोजित एक विशेष समीक्षा सभा में जिले के शिक्षा अधिकारियों और विभिन्न शैक्षिक घटकों के समन्वयकों ने स्कूलों के शैक्षिक प्रदर्शन और विभागीय योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा कि जिले के सभी विद्यालयों की शैक्षिक उपलब्धियां किस तरह आगे बढ़ाई जा सकती हैं और किन क्षेत्रों में सुधार अपेक्षित है।
समीक्षा के दौरान राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना, गणित ज्ञान क्लब, सुपर-100, विज्ञान प्रयोगशाला, मिड-डे मील, स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टोबैको फ्री स्कूल, सुरक्षित भवन, साफ पीने का पानी और शौचालय जैसी दर्जनों योजनाओं की वर्तमान स्थिति और चुनौतियों पर खुले तौर पर विचार-विमर्श हुआ। पिछली परीक्षाओं के बोर्ड परिणामों की भी सघन समीक्षा की गई ताकि कमियों की पहचान एवं समाधान की रूपरेखा बन सके।
बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों और खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा गया कि वे अपने विद्यालयों में इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को प्राथमिकता दें और बच्चों की भागीदारी सुनिश्चत करें। साथ ही, विभागीय नोडल अधिकारियों की भूमिका को भी रेखांकित किया गया जो तकनीकी और प्रशासनिक सहयोग देते हैं। शिक्षा विभाग ने सभी कर्मचारियों से इस सत्र में पूर्व की कमियों को दूर कर बेहतर परिणाम देने का आह्वान किया। समीक्षा बैठक के निष्कर्ष उन पहलों की ओर संकेत करते हैं जिनसे जिले की शैक्षिक गुणवत्ता को सशक्त किया जा सके।