सी-विजिल एप्लीकेशन पर प्राप्त शिकायतों पर तत्काल की जाए कार्रवाई
नामांकन फॉर्म को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर किया जाए अपलोड
करनाल विजय काम्बोज – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी उत्तम सिंह ने सभी पांचों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिए कि विधानसभा चुनाव के नामांकन से जुड़ी सभी तैयारियां मुकम्मल करें। उन्होंने कहा कि आगामी 5 सितंबर से नामांकन शुरू होंगे ऐसे में कोई कमी न रहे। सभी रिटर्निंग ऑफिसर निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा से इस विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करें।
बता दें कि मंगलवार को हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों व रिटर्निंग ऑफिसर की बैठक ली और विधानसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। इसके उपरांत डीसी उत्तम सिंह ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल पर सीसीटीवी, वहां सुरक्षा की व्यवस्था व अन्य स्टॉफ की ड्यूटी संबंधी तैयारियां पूरी कर ली जाए। उम्मीदवार द्वारा नामांकन करने के उपरांत उसके नामांकन फॉर्म को तत्काल भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाए ताकि आमजन तक नामांकन से जुड़ी जानकारी समय से प्राप्त हो। जिन उम्मीदवारों को चुनाव आयोग ने पूर्व में किसी कारण से अयोग्य घोषित कर रखा है, उनकी सूची बना लें ताकि ऐसे किसी उम्मीदवार का नामांकन आए तो पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या में तत्काल अवगत करवाया जाए। पूरी चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो।
सी-विजिल एप्लीकेशन पर प्राप्त शिकायतों का तत्काल किया जाए कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी उत्तम सिंह ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिए कि सी-विजिल एप्लीकेशन पर यदि कोई शिकायत प्राप्त हो तो उस पर समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करें, यदि कोई उम्मीदवार आचार संहिता की उल्लंघना करता है तो तत्काल नियमानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ-साथ एसएसटी टीम द्वारा निरंतर जांच अभियान चलाया जाए, कैश और अवैध शराब को पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि जिन पात्र मतदाताओं ने नई वोट बनवाने के लिए फॉर्म-6 दिया है, उसे तत्काल प्रोसेस किया जाए।
जिला में कुल 152 क्रिटिकल बूथ
डीसी उत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में जिले में कोई भी वलनरेब्ल पोलिंग बूथ नहीं है, वहीं 152 क्रिटिकल बूथ है। विधानसभा अनुसार अगर बात करें तो नीलोखेड़ी में 14, इंद्री में 13, करनाल में 33, घरौंडा में 40 और असंध में 52 क्रिटिकल पोलिंग बूथ है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान एसडीएम असंध राहुल, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम इंद्री सुरेंद्र पाल, एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी, एसडीएम नीलोखेड़ी अशोक कुमार, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन आईएएस) योगेश सैनी, सीटीएम शुभम, चुनाव तहसीलदार जयवीर सिवाच मौजूद रहे।