बाबैन,14 मार्च (रवि कुमार): भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री व पूर्व जिला परिषद सदस्य रीना सैनी ने कहा कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने पर बाबैन क्षेत्र में भाजपा पार्टी के फैसले पर खुशी जताई और पार्टी हाई कमान का आभार व्यक्त किया। रीना सैनी ने कहा कि नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने पर बाबैन में छतीस बिरदारी के लोगों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर पार्टी के फैसले का स्वागत किया गया। भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री रीना सैनी बाबैन में अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक सच्चे ईमानदार और समर्पित नेता को मुख्यमंत्री बना कर बड़ा संदेश दिया है। इससे न केवल पार्टी को मजबूती मिलेगी बल्कि समस्त पिछड़ा वर्ग का भी सम्मान बढ़ा है। रीना सैनी ने कहा कि नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने जो मान सम्मान दिया है समाज इसका बदला लोकसभा चुनाव में चुकाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में सैनी समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक स्वच्छ छवि के नेता ह उन्हें आम आदमी की पीड़ा का अनुभव है तथा सभी को साथ लेकर चलने का तुर्जबा भी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की दसों लोकसभा सीटें जीतकर भाजपा की झोली में डालने का काम करेगी।