दृढ़ निश्चयी रहकर और कठिन समय में भी आगे बढ़ते रहें : मेघा भंडारी

चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने विद्यार्थियों को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला
करनाल विजय काम्बोज || भारत विकास परिषद कृष्णा शाखा की ओर से माता प्रकाश कौर वाणी एवं श्रवण निशक्त कल्याण केंद्र में ड्राइंग मेहंदी और रंगोली कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि बच्चों को सिखाएं कि दृढ़ता का मतलब है, जब वे थके हुए हों, तब भी कड़ी मेहनत करते रहना। दृढ़ निश्चयी रहकर और कठिन समय में भी आगे बढ़ते हुए, वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। मेघा भंडारी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया। विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में पूजा प्रथम, सिमरन द्वितीय व खुशी तृतीय स्थान पर रही। ड्राइंग प्रतियोगिता में आर्यन प्रथम, महक द्वितीय व अंजली तृतीय स्थान पर रही और रंगोली प्रतियोगिता में नैनसी प्रथम, मुस्कान द्वितीय और पूजा तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फार पर्सन विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट चेयरपर्सन मेघा भंडारी को भारत विकास परिषद कृष्णा शाखा की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माता प्रकाश कौर सेंटर एडी दिनेश, भारत विकास परिषद कृष्ण शाखा महिला अध्यक्ष मीनू चावला, सचिव सोनिया मेहता, प्रांतीय महिला संयोजिका हर्षिता सुखीजा, अलका अरोड़ा, रजनी पुरी, साक्षी सलूजा, पूनम गुप्ता, ममता चंद्राबाबू, रविंद्र तनेजा, नरेश अरोड़ा, विवेक भंडारी व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!