पिहोवा, 28अगस्त(यज्ञदत्त शास्त्री):
श्री शिव शंकर सेवादल के तत्वावधान में राम नगर कॉलोनी में स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के पहले दिन की भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में महंत गुरमीत कौर ने शिरकत की। भजन संध्या में शुभम सोढ़ी एंड पार्टी इस्माईलाबाद ने श्री गणेश की महिमा का गुणगान कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। इस अवसर पर महंत गुरमीत कौर ने कहा कि धार्मिक आयोजन भारतीय सभ्यता और संस्कृति के सच्चे वाहक होते है। ये आयोजन पुरानी पीढय़िों द्वारा चलाई जाने वाली स्वस्थ परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं को वर्तमान और भावी पीढय़िों तक पहुंचाते है। उन्होंने इस अवसर पर 11000 रुपये का दान भी किया। सेवादल के सदस्यों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सेवादल के प्रधान अरुण गुप्ता, दीपक गोयल, सुनील परवाहे, कमलदीप, रक्षित कंसल, कबीर सैनी, मुनीष कंसल, प्रिंस कंसल, दीपक सैन, मुकेश शास्त्री आदि मौजूद रहे।









