650 बच्चों ने एड्स जागरूकता का प्रतीक मानव रेड रिबन बनाया
लाडवा, 1 दिसम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा के रोटरी, रोट्रैक्ट व इनरव्हील क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया।
प्रोजेक्ट चेयरमैन अरूण करूडवाल ने बताया कि क्लब की ओर से विश्व एड्स दिवस पर शहर के सुगनी देवी गल्र्स स्कूल में एड्स जागरूकता के लिए एड्स के प्रति जागरूकता का प्रतीक मानव रेड रिबन सुगनी देवी गल्र्स स्कूल के बच्चों द्वारा बनाया गया। जिसमें लगभग 650 बच्चों ने भाग लिया। क्लब प्रधान अंकुर गुप्ता ने रोटरी द्वारा किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बताते हुए कार्यकम का उद्देश्य बताया। रेड रिबन बनाने से पहले एड्स विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों को एड्स होने के कारणों व बचाव करने के उपायों के बारे में बताया गया। वहीं रोटरी के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष अमित सिंघल ने कहा कि रोगों से बचाव एवं उपचार रोटरी के सात मुख्य कार्य क्षेत्रों में से एक है। जिसके अंतर्गत विश्व से पोलियो खत्म किया गया और वर्तमान में क्षय रोग व एड्स जैसी खतरनाक बिमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना क्लब के मुख्य ध्येयों में से एक है। उन्होंने कहा कि विश्व एड्स दिवस, 1988 के बाद से एक दिसंबर को हर साल मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनाना है और यह रेड रिबन एचआईवी पॉजिटिव लोगों के साथ एकजुटता और एड्स के साथ जी रहे लोगों के लिए वैश्विक प्रतीक है। वहीं सुगनी देवी गल्र्स स्कूल की प्राचार्या पूजा छाबड़ा ने कहा की वर्तमान युग में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं ताकि कोई भी रोग होने से पहले उसका बचाव किया जा सके। मौके पर रोटरी प्रधान अंकुर गुप्ता, सचिव इशांत गोयल, अमित सिंघल, अश्वनी गोयल, राजेश वर्मा, नरेश गर्ग, पूजा छाबड़ा, प्रोमिला कवात्रा, नीरू गोयल, रूबी त्यागी, अरुण करूड़वाल, करण गौरी आदि मौजूद थे।