रेड क्रॉस सोसाइटी ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल  

6

करनाल विजय काम्बोज  । उपायुक्त उत्तम सिंह एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस करनाल के मार्गदर्शन में खुले में सोने वाले लोगों को ठंड  के मद्देनजर सर्दी से बचाव हेतु रात्रि में कुलबीर मलिक सचिव जिला रेडक्रास करनाल के नेतृत्व में रेडक्रास टीम ने शहर के मुख्य स्थानों जैसे नए बस स्टैंड, रेलवे पुल कछवा रोड, रेलवे रोड,लिबर्टी चौक, आई . टी.आई. चौंक, गुरु ब्रहानंद चौंक, नमस्ते चौंक करनाल का निरीक्षण किया और बाहर खुले में पूल के नीचे व सडक़ किनारे फुटपाथ पर बैठे लोगो को बताया गया की जिला प्रसासन ने बेसहारा व्यक्तियों के लिए ठंड से बचने के लिए करनाल में 6 रहन बसेरे बनाये हुए है। आप वहा जाकर रात्रि ठहराव कर सकते है और वहा सभी सुविधा मौजूद है तथा सडक़ किनारे खड़े हुए जरूरतमंद लोगों को रेडक्रास की तरफ से कम्बल भी वितरित किए गए हैं।