दीपावली के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली, ड्राइंग व दिया डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन

इन्द्री विजय काम्बोज|| राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोहड माजरा के प्रांगण में दीपावली के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली, ड्राइंग व दिया डेकोरेशन प्रतियोगिताएं का आयोजन करवाया गया। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
स्कूल के मुख्याध्यापक डॉ. सुरेन्द्र दत्त ने बताया कि दीपावली पर रंगोली का बहुत महत्व है और हमें अपने त्यौहारों से आपसी एकता एव भाईचारें का संदेश भी मिलता है। उन्होंने बताया कि दीवाली के दिन घरों में रंग बिरंगी विभिन्न प्रकार की रंगोली सज्जा की जाती है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर छात्रों की ऐसी प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं में आपसी सहयोग एवं प्यार एवं संस्कारों की भावना भी बढ़ती है।
मुख्याध्यापक डॉ. सुरेन्द्र दत्त ने बताया कि स्कूल में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान वंशिका, दृष्टि व शगुन की टीम रही तथा दूसरे स्थान पर गुरप्रीत, रिद्धि, परी व तन्वी रही एवं तीसरे स्थान पर वंश, मलकीत व आर्यन रहे। उन्होंने बताया कि ड्राइंग प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम रिद्धि , दूसरे स्थान पर मीनाक्षी, तीसरे स्थान पर नवदीप रही। इसी प्रकार दिया डेकोरेशन प्रतियोगिता में 20 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम रितु , द्वितीय सुनैना, तीसरे  पर मानव रहा। इस अवसर पर अध्यापक धर्मेन्द्र चोपड़ा, सलोचना, रमा बाला, सुमन बाला, परदीप कुमार, बाबू राम व रोहित जोशी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!