स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतले
लाडवा (नरेश गर्ग): सुगनी देवी आर्य गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने बताया कि स्कूल में दशहरे का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। वहीं स्कूल में कठपुतलियों के द्वारा रामलीला भी दिखाई गई।
उन्होंने कहा कि कठपुतलियों द्वारा राम के जन्म से लेकर रावण दहन को दिखाया गया। इसकी शुरुआत नौटंकी शैली में गीतों द्वारा की गई। इसके बाद चेहरों को मुखौटे से ढककर एक-एक किरदार को जीवंत किया गया। भगवान राम के बाल काल से लेकर रावण दहन तक हर दृश्य को गीत गाकर भी पेश किया गया। इसी के साथ बच्चों द्वारा रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतले बनाए गए। कार्यक्रम में सेवा सदन, कर्म सदन, परोपकार सदन और सत्या सदन के करीब 40 बच्चों ने इन पुतलों को बनाया। प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने बताया कि बच्चों ने पढ़ाई के साथ-साथ कला का प्रदर्शन करने में महारत हासिल की। अंत में बच्चों की ओर से बनाए गए रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों को दहन किया गया। वहीं मौके पर राजकुमार गर्ग, पूजा छाबड़ा, रूबी शर्मा, नीरू गुप्ता और रितु ने सभी को दशहरे की बधाई दी।