बाबैन : बाबैन में राईस मिलरों की बैठक का बसंल राईस मिल में किया आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बृजभूषण ने की गई। इस बैठक में बाबैन राईस मिलरों की एसोसिएशन के प्रधान व उप प्रधान पद का चुनाव सर्वसम्मति से करवाया गया। यह चुनाव बृजभूषण की देखरेख में करवाया गया। जिसमें राकेश राठी को राईस मिलरों का प्रधान व जितेंद्र गर्ग को उप प्रधान सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौक पर नवनियुक्त प्रधान राकेश राठी ने कहा कि बाबैन के राईस मिलरों के द्वारा जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाने का काम कंरूगा। उन्होंने कहा कि राईस मिलरों की जो मांगे है उनकी लड़ाई लडऩे का काम करूंगा। वही नवनियुक्त उप प्रधान जितेंद्र गर्ग ने कहा कि जो जिम्मेवारी मुझे मिली है उसे पूरी ईमानदारी से निभोन का काम कंरूगा। उन्होंने कहा कि राईस मिलरों को जब मेरी जरूरत पड़ी तो मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिल साथ खड़ा होने का काम कंरूगा। उन्होंने कहा कि राईस मिलरों को जो समस्याए है उन्हें सरकार तक पहुंचाने का काम करूंगा। इस मौके पर बाबैन अनाज मंडी के मंडी प्रधान जगदीश ढीगड़ा, पूर्व प्रधान बृज भूषण बसंल, अनुज बसंल, पुरूषोतम, हितेश दुआ, अकुंश बसंल, विजय सिंगला, संजय शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।