शाहाबाद मारकंडा, 26 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): बॉयोलॉजी के प्रध्यापक रजत मदान को चंडीगढ़ में फैडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूलज एंड एसोसिएशनज ऑफ पंजाब द्वारा आयोजित एफ.ए.पी. नैशनल अवॉर्ड 2023 के तहत यंग इनोवेटिव टीचर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। रजत मदान ने बताया कि चंडीगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में विदेश राज्यमंत्री डा. राजकुमार रंजन सिंह ने मुख्यातिथि तथा पूर्व राज्यपाल डा. किरण बेदी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। रजत मदान ने बताया कि उन्हें यह अवॉर्ड शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य विशेषकर बॉयोलॉजी के क्षेत्र में करने के लिए मिला है।