नशे की लत छोड़ो-खेलो से नाता जोड़ो मुहिम को खिलाडिय़ों ने दिया समर्थन : सुभाष कलसाना

55

शाहाबाद मारकंडा, 20 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): सोमवार को गांव उदारसी में 20 नवंबर से 23 तक चलने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्यातिथि नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूथ फाउंडेशन के सरंक्षक व समाजसेवी सुभाष कलसाना और विशिष्ट अतिथि दीपक आनंद ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन उदारसी क्रिकेट कमेटी द्वारा किया जा रहा है आयोजन समिति के प्रमुख कोच देवेंद्र उदारसी,संजय शर्मा और सीताराम ने बताया कि चार दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रामीण और शहरी आँचल से आने वाली कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी जिसका फाइनल मैच 23 नवंबर को होगा। मुख्यातिथि सुभाष कलसाना ने कहा कि खेल मनुष्य को तनाव मुक्त रखते हैं तथा उसके शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए प्रत्येक उम्र के व्यक्ति को किसी ना किसी प्रकार की खेल गतिविधि में भाग लेना चाहिए। खेल प्रतियोगिता का मकसद खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारना है इस तरह के आयोजनों से खिलाडय़िों को प्रोत्साहन मिलता है खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास बढ़ता  है। कलसाना ने युवा खिलाडिय़ों और दर्शकों से आवहान किया कि नशे की लत छोड़कर खेलो से नाता जोडऩा चाहिए इसके लिए हमे खुद जागरूक होकर आमजन को भी जागरूक करना होगा। खिलाडिय़ों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस युथ फाउंडेशन के सरंक्षक सुभाष कलसाना द्वारा नशा मुक्त पर्यावरण युक्त शाहबाद मा. मुहिम का समर्थन किया और नशे की लत छोड़ो खेलो से नाता जोड़ो उद्यघोष लगाकर प्रण लिया। विशिष्ट अतिथि दीपक आनंद ने कहा कि खेलो का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है खेल हमारे सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक हैं। साथ ही टीम भावना व प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। इस मौके पर युवा नेता दीपक आनंद, अमित सिंगला यारा, साहिल वर्मा,गुलशन निम्मा, संजीव वर्मा, संजीव नंबरदार, बलकार सिंह चिब्बा, गौरव कुमार, शीशपाल शर्मा और फाउंडेशन के महासचिव गौरव सैनी मौजूद थे।