श्री खाटू श्याम मंदिर में धूमधाम से मनाई गई पुत्रदा एकादशी

4

एकादशी पर मंदिर में भजन कीर्तन का किया गया आयोजन, कीर्तन के दौरान पुत्रदा एकादशी का बताया महत्व
करनाल विजय  काम्बोज || शहर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में मंगलवार को पुत्रदा एकादशी बड़ी ही श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई। पुत्रदा एकादशी के पावन अवसर पर मंदिर परिसर व बाबा श्याम के स्वरूप को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में दर्शन करने और पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें मंदिर के बाहर तक देखने को मिली। एकादशी के उपलक्ष्य में विशेष भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायकों ने श्याम बाबा की महिमा का गुणगान कर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। संध्या आरती के समय पूरा मंदिर परिसर श्याम नाम के जयकारों से गूंज उठा। कीर्तन के दौरान हुए गुणगान के माध्यम से श्रद्धालुओं को पुत्रदा एकादशी का महत्व बताया गया। मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पंडित दीपक पांडे ने बताया कि सावन में आने वाले एकादशी का महत्व और भी बढ़ जाता है। सावन के शुक्ल पक्ष में एकादशी को पुत्रदा एकादशी के रूप में मनाया जाता है। एकादशी पर भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है। एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से सभी दुख संकट दूर हो जाते है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं श्री खाटू श्याम मंदिर के मुख्य सेवक देसराज गुप्ता ने बताया कि मंदिर में हर एकादशी पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। करनाल सहित दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचते है और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते है। मंदिर कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जाती है। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य सेवक देसराज गुप्ता, राजेश गर्ग, महेंद्र गुप्ता, अनिल गर्ग, राम करण, अशोक सिंघला, पवन गुप्ता, राजेश सिंघला व हरीश सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।