रोटरी, रोटरेक्ट व इनरव्हील की तरफ से लगाया गया 14वां दिवाली मेला।
पहली बार फैशन शो की बेहतरीन प्रस्तुति में किम्मी बनी ब्यूटी क्वीन।
पंजाबी सूफी गायक अनादि मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति से बांधा समां।
लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा के शिवाला रामकुंडी में शहर की अंतर्राष्ट्रीय सामजिक संस्था रोटरी, रोटरेक्ट व इनरव्हील क्लब की तरफ से 14वां विशाल दिवाली मेला लगाया गया। जिसमें समाजसेवी व नेता संदीप गर्ग ने मुख्यातिथि के रुप में शिरक्त की।
संदीप गर्ग ने कहा कि रोटरी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे समाज सम्बंधित कार्यक्रमों में भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि लोग सरकार व कानून से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को ज्यादा तवज्जो देते है और रोटरी खुद उस दिशा में प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि करोना काल के बाद रोटरी द्वारा फिर से यह दिवाली मेले की शुरुआत की गई है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे इस बार प्रतियोगिताओं में ईनाम प्राप्त नहीं कर पाए हैं। उन्हें भी निराश होने की जरुरत नहीं हैं। आगे ईनाम लेने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। प्रोजेक्ट चेयरमैन दुर्गेश गोयल ने बताया कि रोटरी, रोटरेक्ट व इनरव्हील क्लब की तरफ से 14वां विशाल दिवाली मेला शिवाला रामकुंडी पर लगाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की स्टाल लगाई गयी व बच्चों के लिए झूलों का प्रबंध किया गया। बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर सोलो डांस में प्रांजल ने प्रथम, कंचन शर्मा ने द्वितीय व कनिका ने तृतीय स्थान हासिल किया वहीँ सीनियर सोलो डांस में देव बादल ने प्रथम, कंगना ने द्वितीय व तरुशी ने तृतीय पुरस्कार जीता। जूनियर ग्रुप डांस प्रतियोगिता में जे आर डी क्रू फरीदाबाद ने प्रथम, बॉम्बे डांस अकडेमी ने द्वितीय व जय हिन्द पब्लिक स्कूल की टीम ने तृतीय पुरस्कार जीता वहीँ सीनियर ग्रुप डांस में जे आर डी क्रू फरीदाबाद टीम ने प्रथम, डी ऐ वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने द्वितीय व आर के एस डी कॉलेज कैथल की टीम ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। लाडवा में पहली बार शहनाज़ प्रोफेशनल ब्यूटी अकडेमी के सहयोग से आयोजित फैशन शो प्रतियोगिता में लाडवा के आस पास के क्षेत्र के साथ साथ शाहबाद, अम्बाला, कैथल, फरीदाबाद व पानीपत के प्रतिभागियों ने अपनी रैंप वाक की प्रस्तुति से अलग ही माहौल बना दिया जिसे दर्शकों द्वारा अत्यंत सराहा गया। फैशन शो प्रतियोगिता में लाडवा की किम्मी ने ब्यूटी क्वीन का खिताब हासिल किया व डी ऐ वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर की विद्यार्थियों ने द्वितीय व तृतीय पुरस्कार हासिल किया। इस प्रतियोगिता में आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद की विद्यार्थियों द्वारा स्वयं बनाये हुए परिधानों को पहनकर फैशन शो में हिस्सा लेना काफी सराहनीय रहा। सभी प्रतियोगिताओं के पश्चात पंजाबी सूफी गायक डॉ अनादि मिश्रा ने जब अपने गानों पर प्रस्तुति से समाँ बाँधा तो लोग थिरकने पर मजबूर हो गए। वहीं रोटरी की तरफ से आयोजित 14वे दिवाली मेले में 3 सी चैतन्य करियर कंसलटेंट के निदेशक हरनेक सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में अंकित बन, विजय गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। समाजसेवी विजेंद्र गोयल, विकास बंसल, राजेश मिगलानी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं क्लब की तरफ से मुख्यातिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि व प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्लब की तरफ से एशियन गेम्स चीन में शूटिंग में रजत पदक विजेता लाडवा की बेटी रमिता जिंदल, मेडिकल के क्षेत्र में लाडवा का नाम रोशन करने वाले केशव गर्ग व स्केट हॉकी में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले अर्णव गुप्ता को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 15 लक्की ड्रा पुरस्कार भी निकाले गए। मौके पर रोटरी प्रधान अंकुर गुप्ता, सचिव इशांत गोयल, रोटरेक्ट प्रधान गौरव गंभीर, सचिव शुभम गर्ग, इनरव्हील प्रधान अंजलि गोयल, प्रोजेक्ट चेयरमैन दुर्गेश गोयल, चिराग मेहता व सुमित गोयल, विजेंदर गोयल, रंजना गोयल, गुरप्रीत कौर, डॉ अमृत गर्ग, दीपक सिंघल, अरुण करूड़वाल, विकास सिंघल, सुनील गर्ग, नरेंदर सिंघल, राकेश खुराना, अमित सिंघल, राजेश वर्मा, अनुभव गर्ग, संजीव जिंदल, एस. चौधरी, अश्वनी गोयल, भूपिंदर सिंह, डिंपल गुम्बर, रविकांत गिरधर, अमित कंसल, नरेश गर्ग, पवनीश गोयल, ऋषभ सिंघल, डॉ मनोज गर्ग, सतपाल धीमान, मनोज गुप्ता, मुकेश सिंगला, महेश गर्ग, अमन चोपड़ा, अनिल मलिक, अरविन्द जिंदल, सुमीत गर्ग, विपिन मित्तल, अशोक गुप्ता, अवतार सिंह सेखों, दीपक बंसल, अनुभव मिगलानी, शुभम धीमान, सुमित गोयल, इशांत गर्ग, अक्षय गर्ग, वकुश गर्ग, अखिल गर्ग, देवांकुर गर्ग, वरुण, यश, सार्थक, मनन जिंदल, अगम गोयल, सौरभ, चिराग मेहता, शुभम गर्ग, राहुल धीमान, शुभम सिंघल, अंकित गर्ग, गीतांश करूड़वाल, मानव गर्ग, डॉ भावना गुप्ता, डॉ रीचा सिंघल, प्रोमिला कवात्रा, निर्मल खुराना, संगीता गर्ग व परमीत कौर देव सहित तीनों क्लब के सदस्य व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।