इन्द्री विजय काम्बोज|| विधायक रामकुमार कश्यप ने इन्द्री की निरंकारी कालोनी स्थित अपने निवास स्थान पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता की समस्याएं एवं शिकायतों का निवारण करने हेतु जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों के घर द्वार पर पहुंचकर समाधान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों को लोगों तक पहुंचाने एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी आउटरीच पहल के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदेश के विभिन्न गांवों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह शब्द विधायक रामकुमार कश्यप ने जनसुनवाई कार्यक्रम में हलके की जनता की समस्याएं एवं शिकायतें सुनते हुए कहें।
विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं से लाभविन्त लोगों का फीडबैक लिया जा रहा है और इसी के आधार पर सरकार की किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी रह गई है तो उसे दूर किया जाएगा और जो लाभार्थी किन्हीं कारणों से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रहे गए है, उन्हें भी सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता, युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार व अन्य स्कीमों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा किसी पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी तो उसका पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी योजनाएं शुरू करने के अलावा ऐतिहासिक निर्णय भी लिए है।
विधायक ने बताया कि उनका उद्देश्य भी यही रहा है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने बताया कि पैसे के अभाव में उपचार से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार द्वारा आयुष्मान चिरायु योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से जिस परिवार की सालाना आमदनी एक लाख 80 हजार रुपये से कम है, उनको सरकार की ओर स्वरोजगार चलाने हेतु ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों में सरकारी नौकरियों में फैले भाई-भतीजावाद व क्षेत्रवाद को समाप्त कर मेरिट व योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां प्रदान की जा रही है और युवाओं को कौशल रोजगार की ओर प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे स्वयं के साथ-साथ दूसरे युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा सकें।
रामकुमार कश्यप ने बताया कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों को मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने के लिए समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से चिराग के नाम से महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र से जोडक़र पात्र लाभार्थियों को घर बैठे ही उनकी पैंशन लगाई जा रही है। इसी प्रकार कौशल रोजगार निगम के माध्यम से जिन बीपीएल परिवारों की वार्षिक आमदनी एक लाख 80 हजार रूपये से कम है उन परिवारों के उम्मीदवारों को नौकरियों में प्राथमिकता दी जा रही है।
विधायक रामकुमार कश्यप ने जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को देश व प्रदेश सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी विस्तार दी और लोगों से अपील की कि वे स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगों को भी सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी दें ताकि दूसरे व्यक्ति भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता एवं हलके के गणमान्य व्यक्तियों सहित समस्याओं के समाधान के लिए आए हलके के लोग भी उपस्थित रहें।