बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
डीएसपी बराड़ा सुरेश कुमार ने गांव रामपुर थम्बड़ में लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा समाज, परिवार और भविष्य को बर्बाद कर देता है इसलिए आप खुद भी नशा ना करें और अपने बच्चों को भी नशे से दूर रखें। उन्होंने कहा कि बच्चा नशा करना पहले घर से सीखता है क्योंकि यदि उसका घर में कोई बड़ा व्यक्ति नशा करता है तो उसका प्रभाव बच्चों पर जरूर पड़ता है। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से ही क्षेत्र नशामुक्त बन सकता है। यदि उनके क्षेत्र में कोई नशा बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें. बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वह नशे की तरफ ना जाकर खेलों में अपना भविष्य बनाएं। उन्होंने कहा कि हम सब जानते है जो लोग नशे की लत में पड़ जाते है वो अपना भविष्य तो खराब करते है साथ में परिवारजनों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे रूपी दानव से बचने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है तथा बाकी लोगों को भी जागरूक करके नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है lगाँव वासियों ने आश्वासन दिया कि वे अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और टीम के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा बेचता है तो ऐसे लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को देंगे।
वहीं डीएसपी ने कहा कि आप खुद भी यातायात के नियमों का पालन करें और अपने बच्चों को भी नियमों का पालन करने के लिए कहे। बिना हेलमेट दो पहिया वाहन मत चलाएं और अपने नाबालिक बच्चों को वहां मत दे। अपने वाहनों को को भी पर चलाएं क्योंकि हाई भी पर अधिक रोशनी होने के कारण हादसों का खतरा ज्यादा रहता है।
उन्होंने बताया कि एसपी अजीत सिंह शेखावत ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हुए है कि वो अपने अपने क्षेत्र में लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक करें तथा युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करें l उन्होंने कहा कि जिला अंबाला में एनडीपीएस सेल एक टीम भी बनाई गई है जो इस अभियान को निरन्तर जारी रखते हुए लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित कर रही है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रमोद राणा, चौकी इंचार्ज विश्व बंधु, दलीप सिंह, सुखविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, विपिन शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, सतपाल शर्मा, इक़बाल बाजवा, सुभाष शर्मा, धर्म सिंह सीवनमाजरा, अमन राणा, रिंकू, कोमल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।









