प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु जन संवाद किया

55
बराड़ा 1 दिसंबर(जयबीर राणा थंबड)
                      कस्बा के नपा कार्यालय परिसर में दो दिवसीय हाउसिंग फॉर ऑल विभाग हरियाणा के तत्वाधान में आयोजित बैठक के दूसरे दिन सोशल ऑडिट परियोजना क्रीड के निदेशक डॉ मनोज कुमार तेवतिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम द्वारा लाभार्थियों की समस्याएं एंव समाधान हेतु जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जन संवाद कार्यक्रम में सुनवाई के दौरान लाभार्थियों ने किस्तों में विलंब, सीमित तथा अपर्याप्त बजट ,प्रक्रिया की जटिलताओं, लंबी एवं उबाऊ  प्रक्रिया, मामलों के अनुमोदन में अनावश्यक विलंब संबंधी शिकायतें दी गई। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों बताया कि वह  किसी कारण वश योजना का लाभ उठाने से वंचित रह गए , जिसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के पुनः सर्वेक्षण की जोरदार मांग की गई । कार्यक्रम के अंत में सभी घटकों के लिए गठित कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की , जिसे आवश्यक एवं आगामी कार्रवाई हेतु स्थानीय नपा कार्यालय तथा हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत किया जाएगा। लोगों द्वारा लाल डोरे के कारण कुछ लाभार्थीओ के शामिल न होने के मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करते हुए  सोशल ऑडिट कमेटी ने लाभार्थियो की फ़ाइल् को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने की संस्तुति की | कार्यक्रम के अंत में डॉ मनोज तेवतिया ने सोशल ऑडिट के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि  योजना के क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता में निरंतर सुधार हेतु समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर ऐसे आयोजन कर समस्याओं का समाधान किया जाता है। इस अवसर पर सीमा शर्मा, विनीता पाराशर, दीपक कुमार, संदीप कुमार, राकेश कुमार एवं  नगर पालिका से पीएमएवाई सिविल इंजीनियर लोकेश शर्मा,  राकेश कमल,, एस एच जी ग्रुप महिलाएं, सहित भारी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।