लाडवा के इतिहास में रिर्काड तोड़ साबित होगी जन आक्रोश रैली : मेवा सिंह

लाडवा विधायक मेवा सिंह ने जन आक्रोश रैली का गांव गांव जाकर लोगों को दिया न्यौता
बाबैन,1 दिसंबर(रवि कुमार): लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि आगामी 31 दिंसबर को लाडवा अनाज मंडी में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है। विधायक मेवा सिंह ने कहा कि इस जन आक्रोश रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य रूप से शिरक्त करेंगे और रैली में लोगों को संबोधित करेंगे। विधायक मेवा सिंह बाबैन क्षेत्र के गांव कंदौली, रामनगर, कालीरोनों, सुल्तानपुर में ग्रामीणों को जन आक्रोश रैली का न्यौता देने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विधायक मेवा सिंह ने गांव गांव जाकर लोगों को रैली में पहुंचेन का न्यौता दिया और कहा कि लाडवा की रैली से भाजपा को सता से उखाड फैकने का आगाज होगा। विधायक मेवा सिंह ने कहा कि लाडवा में होने वाली रैली में लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और यह रैली लाडवा के इतिहास में रिर्काड तोड़ रैली साबित होगी। उन्होंने कहा कि जब से देश व भाजपा की सरकार बनी है तक हर वर्ग परेशान है । उन्होनें कहा कि इस सरकार में कर्मचारी, सरपंच, आशा वर्कर, बिजली कर्मचारी, अध्यापक, किसान, मजदूर अपनी मांगों को लेकर प्रर्दशन करते आए है और सरकार के द्वारा प्रदेश की जनता के उपर लाठीयां बरसाने का काम किया है। उन्होनें कहा देश व प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है आने वाले चुनावों में भाजपा का सुपड़ा साफ होना तय है। मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री के द्वारा महिलाओंं के उपर टिप्पणी करते हुए ब्यान दिया है ऐसे व्यक्ति अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, पूर्व मंडी प्रधान लाभ सिंह, पूर्व ब्लाक प्रधान राकेश अग्रवाल, संजीव भूखड़ी, प्रवीन सिंगला, जसमेर कसीथल, धर्मपाल भाटिया, सरपंच गुरमीत कंदौली, सलिन्द्र कंदौली, गुरप्रताप सिंह, मेहर सिंह, केसर गुहन व अन्य कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!