इंद्री हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स इंचार्ज और 4th क्लास कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद धरना प्रदर्शन शुरू

इन्द्री विजय काम्बोज ||
इंद्री के नागरिक अस्पताल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक स्टाफ नर्स इंचार्ज ने फोर्थ क्लास कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसकी शिकायत  हॉस्पिटल के  वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को भी की गई लेकिन वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी ने भी उनकी एक बात नहीं सुनी जिसको लेकर के कर्मचारी इकट्ठे हो गए और इंद्री वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ नर्स इंचार्ज के खिलाफ जमकर के नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।  सभी कर्मचारियों का कहना है कि स्टाफ नर्स इंचार्ज उनके साथ हर रोज इसी प्रकार से दुर्व्यवहार करती है जिससे वह खफा है।
इस बारे में उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को भी शिकायत की लेकिन उन्होंने भी उनकी एक बात भी नहीं सुनी। यहां तक के पूरे अस्पताल के कर्मचारी यहां तक के पूरा स्टाफ डॉक्टर भी इस धरना प्रदर्शन में सभी उन कर्मचारियों के साथ शामिल हो गए। सभी कर्मचारियों को यह आरोप है कि जो स्टाफ नर्स इंचार्ज है उसका व्यवहार ठीक नहीं है। जिससे वह खफा है हर रोज वह किसी न किसी बहाने से उन्हें परेशान करती है। यहां तक के इस बारे में उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को भी कहा लेकिन उसने भी उनकी एक नहीं सुनी जिसे मजबूर होकर के आज उन्हें धरना प्रदर्शन शुरू करना पड़ा है।
यदि उनका व्यवहार ठीक नहीं हुआ तो उनका धरना प्रदर्शन इसी प्रकार से जारी रहेगा। जब इस बारे में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि व्यवहार को लेकर के स्टाफ नर्स इंचार्ज और फोर्थ क्लास कर्मचारियों के बीच कुछ विवाद हुआ है। उसको बैठ करके सुलझा लिया जाएगा काम के बारे में ही बोला जाता है ताकि हॉस्पिटल में व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे। कहीं ना कहीं आपस में कुछ गलतफहमियां हुई है। आपस में दोनों ही पक्षों को बिठाकर के मामले को सुलझा लिया जाएगा। वहीं पर जब इस बारे में स्टाफ नर्स इंचार्ज से बातचीत की गई तो उसका कहना है कि उसने काम के लिए बोला था इसको लेकर के ही फोर्थ क्लास कर्मचारी जो आरोप लगा रहे हैं वह बे बुनियाद हैं सिर्फ उसने काम के लिए बोला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!