कल्चरल फेस्टिवल, सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित 

44

इन्द्री विजय कांबोज।।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री ने कल्चरल फेस्टिवल , सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया । इन बच्चों में लोक नृत्य हरियाणवी लोक गायकी में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान करने वाले बच्चे शामिल है राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्री के छात्र पहले भी ब्लॉक स्तर जिला स्तर राज्य स्तर पर अपनी मुख्य भूमिका अदा कर चुके हैं|

यहां तक की नेशनल स्तर पर भी इस स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और अपने ब्लॉक, जिला, राज्य का नाम रोशन किया है बच्चों को सम्मानित करते समय प्रधानाचार्य ने बच्चों को समझाया कि उन्हें पढ़ाई के साथ साथ सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि उनके मस्तिष्क का चहुंमुखी विकास हो इस दौरान स्कूल के प्राध्यापक, अध्यापक, मौजूद रहे सैलजा, ऋषिपाल, कर्ण, सोनिया,परवीन कुमार, प्रमोद मैडम, राजेश, देवेंद्र , अमित स्पेशल टीचर संगीत अनुदेशक संजीव  उपस्थित रहे |