प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिलाई योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान- विधायक रामकुमार कश्यप

इन्द्री विजय काम्बोज|| आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में स्थानीय अनाज मंडी में खंड स्तरीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विधायक रामकुमार कश्यप बतौर मुख्य अतिथि एवं प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ महिला, पुरुष और बच्चों ने संयुक्त रूप से लगभग 800 योग साधकों के साथ योगाभ्यास किया। इस योग दिवस पर आयुष विभाग की ओर से योग साधकों को रिफ्रेशमेंट आदि प्रदान की गई। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को श्रीनगर व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हिसार से योग से संबंधित लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।
विधायक रामकुमार कश्यप ने योग साधकों को सम्बोधित करते हुए योग साधकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्यों ने रिकॉर्ड 177 सह-समर्थक देशों के साथ 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस‘ मनाने का संकल्प सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 21 जून 2015 को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया था और हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग द्वारा दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि योग की शुरुआत भारत में पूर्व-वैदिक काल में हुई मानी जाती हैं। योग हजारों साल से भारतीयों की जीवन-शैली का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि योग एक कला है जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ता है और हमें मजबूत और शांतिपूर्ण बनाता है। योग तनाव को कम करने में मदद करता है और समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखता है। यदि आपका शरीर स्वस्थ है तो आपके पास दुनिया की सबसे बड़ी दौलत हैं। स्वस्थ व्यक्ति ही देश और समाज का हित कर सकता है।
विधायक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा योग एवं आयुर्वेद को बढ़ावा देने हेतु कुरुक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना, पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद, योग एंव प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना, गांव देवरखाना जिला झज्जर में पोस्ट ग्रेजुएट योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एवं रिसर्च संस्थान की स्थापना भारत सरकार के सहयोग से की गई है। आयुष विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्तर पर आयुष विंग स्थापित किये गए हैं जिनमें योग विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है। आयुष्मान भारत योजना (वर्ष 2018) के तहत 431 आयुष औषधालयों तथा 138 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने योग साधकों को पौधे वितरित करते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी अवश्य करनी चाहिए।
एसडीएम अशोक कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के खंड स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि योग से न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकार दूर होते हैं बल्कि योग मन, बुद्धि और शरीर को एकाग्र करके व्यक्ति को सर्वशक्तिमान ईश्वर से जुडने में भी सहयोग देता है। उन्होंने कहा कि कहा कि हर व्यक्ति अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहता है और योग ही एक ऐसी पद्धति एवं विज्ञान है जिससे हम अपने शरीर को जीवन भर स्वस्थ व निरोगी रख सकते हैं। पतंजलि योग समिति के योगाचार्य प्रशिक्षकों ने योग साधकों को खडे होकर, बैठकर और लेटकर किये जाने वाले योग आसनों का अभ्यास करवाया।
इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गुरमालक सिंह, तहसीलदार गौरव, आयुष विभाग के डॉ. संजीव सिंहमार, मार्किट कमेटी के सचिव जसबीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजु,पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी धर्मपाल आर्य, योग शिक्षक मास्टर बलराज, विजय कम्बोज, नितिन व नगरपालिका के लेखाकार हाकम,सहित खंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित भाजपा नेतागण एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!