हलवाना में जले दो मकानों की मदद के लिए प्रयत्न संस्था आई आगे, प्रशासन से मदद की अपील की

21

इन्द्री विजय काम्बोज ||
इन्द्री के गांव हलवाना डेरा सिकलीगर में कुछ दिन पहले दो मकानों में अचानक भयानक आग लगने के कारण घर और सारा सामान जल कर राख हो गया। बड़ी मुश्किल से परिवार के लोगों की जान बच पाई। सूचना मिलने पर प्रयत्न संस्था की टीम ने गांव का दौरा किया और पीडि़त परिवारों से मिले। टीम ने देखा कि घर में रखा सारा सामान अनाज, बर्तन, कपड़े, चारपाई, बच्चों की स्कूल की साईकिल, ड्रेस आदि सब कुछ जला पड़ा था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि कुछ दिन बाद घर में लडक़ी की शादी होने वाली थी जिसके लिए कुछ सामान इक_ा किया हुआ था, कुछ नकद रुपए भी रखे हुए थे वे भी जलकर राख हो गए। ये परिवार डीएनटी (घुमंतू समुदायों) के अंतर्गत आते हैं और लोहे के तसले व प्लास्टिक की कुर्सियों आदि की फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। प्रयत्न संस्था करनाल के जिला कार्यक्रम अधिकारी राममेहर ने इस घटना को लेकर कहा कि यह एक दु:खद घटना है। यह गांव प्रयत्न संस्था का कार्य क्षेत्र भी है। इस घटना से कई परिवार बेघर हो गए हैं। हम संस्था की ओर से आमजन से अपील करते हैं कि इन परिवारों की फौरी तौर पर मदद के लिए आगे आएं और स्थानीय प्रशासन से मांग करते हैं कि इन परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाएं ताकि पीडि़त परिवारों की महिलाओं, बच्चों को सुरक्षा मिल सके। स्कूल में जाने वाले बच्चों के लिए जरुरी पुस्तकें व ड्रेस उपलब्ध कराई जाएं। सामाजिक कार्यकर्ता व अध्यापक महिंद्र कुमार ने प्रयत्न संस्था की टीम को बताया कि इस पूरे गांव में डीएनटी कम्युनिटी के लोग रहते हैं और फेरी का कार्य करके अपना गुज़ारा करते हैं। पीडि़त परिवार अब घर बनाने में सक्षम नहीं है। क्योंकि फेरी लगाने वाले संसाधन मोटरसाइकिल, साईकिल सब जल चुके हैं। घरों में छोटी बच्चियां, महिलाएं भी हैं उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए सर पर छत होना जरूरी है। प्रशासन से हम सब की अपील है कि डाक्यूमेंट्स में थोड़ी राहत देते हुए क्योंकि इनके सारे हकदारी ( गवर्नमेंट इंटाइटलमैंट) भी जल चुके हैं इसलिए नियमों में थोड़ी ढ़ील देते हुए इनके घर बनवाएं जाएं।
टीम विजिट के दौरान प्रयत्न संस्था के एडीपीओं बादल, डीसीपी हरमीत सिंह भी साथ रहे।