करनाल विजय काम्बोज||
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री दीपक सहारन भा.पु.से. ने कहा कि लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए यह अति आवश्यक है कि हम आदर्श आचार संहिता के सभी नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि अपने निजी स्वार्थ से हटकर प्रत्येक नागरिक को देश के सबसे बड़े पर्व को सफल बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।
इसके साथ ही श्री सहारन ने जिला के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों से अपील की कि वे सभी जल्द से जल्द अपने शास्त्र अपने नजदीकी या संबंधित थाना में जमा करवाएं, उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति अपने शास्त्रों को अन्य किसी स्वीकृति प्राप्त गन हाउस में रखता है, तो उसकी रसीद संबंधित थाना में अवश्य जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई शस्त्र लाइसेंस धारक अपने शस्त्र जमा नहीं करवाएगा या आदर्श आचार संहिता के नियमों की पालना नहीं करेगा तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।