करनाल|| खेल नर्सरी पिंगली के खिलाडिय़ों ने जिला स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गांव और नर्सरी का नाम पूरे जिले में रोशन किया। प्रतियोगिता के फेंसिंग इवेंट में खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में मन्नत, पलक, मनीष, प्रिंस और आर्यन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि सूरज, ईशांत, रितिक और खुशी ने बेहतरीन खेल दिखाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है और ग्रामीणों ने खिलाडिय़ोंं और कोच का जोरदार स्वागत किया। गांव के सरपंच ने इस सफलता पर कोच पवन कुमार और खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि पिंगली के बच्चों ने साबित किया है कि अगर सही मार्गदर्शन और मेहनत मिले तो गांव के खिलाड़ी भी बड़े स्तर पर चमक सकते हैं। कोच पवन कुमार ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं करते, बल्कि बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी पैदा करते हैं। खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। खेलों से बच्चों को नई दिशा मिलती है और वे नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहते हैं। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें और उनके प्रशिक्षण में पूरा सहयोग दें। गांव के लोगों का कहना है कि पिंगली की खेल नर्सरी ने लगातार अच्छे खिलाड़ी तैयार कर गांव का नाम रोशन किया है, और आने वाले समय में यहां के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतेंगे।