पिहोवा, 1जुलाई(यज्ञदत्त शास्त्री)
यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी एवं देवी अहिल्याबाई होल्कर अनुसंधान विकास केंद्र के अध्यक्ष विनोद पाल होलकर की अध्यक्षता में गांव झांसा में पौधा रोपण अभियान चलाया गया। जिसके तहत गांव में कई स्थानों पर पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर विनोद पाल ने कहा कि बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिए ऐसे मौसम में पौधे जल्दी हरे हो जाते है। उन्होंने कहा कि हमें अपने दादा दादी, माता पिता व शहीद महापुरुषों की याद में पौधे रोपित कर उसकी देखभाल करनी चाहिए। अधिक से अधिक पौधे लगाने से वातावरण शुद्ध होता है। इस अवसर पर गांव वासियों में पौधे भी वितरित किए गए। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, सुखराज भट्टी,संदीप लुथरा, नरेश वर्मा, राजेन्द्र ग्रोवर, सचिन पाल आदि मौजूद रहे।