भाजपा के झूठे वायदों में दोबारा नहीं आएगी जनता : भांवरा

55

शाहाबाद मारकंडा, 22 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): कांग्रेस नेता मोहनलाल भांवरा ने पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गांव डेरा सलपानी, चिब्बा, झिवरहेड़ी व उदारसी में लोगों से बातचीत की। मोहनलाल भांवरा ने कहा कि भाजपा ने पहले जो झूठे वायदे कर जनता से वोट हासिल कर उन्हें परेशान करने का कार्य किया है। उसका बदला जनता चुनावों में वोट की चोट से लेगी। उन्होंने कहा कि अब जनता दोबारा भाजपा के झूठे वायदों में नहीं फंसने वाली। भांवरा ने कहा कि भाजपा का हमेशा से ही भोली-भांलि जनता को बर्गला कर परेशान करने का मकसद रहा है। उन्होंने कहा कि चुनावों में भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने की बात तो कहीं थी लेकिन सरकार का नौकरी देने का वायदा सबके समाने है कि आज पढ़ा-लिखा युवा हाथों में डिग्रीयां लेकर सड़कों पर धक्के खा रहा है या रोजगार पाने के लिए अन्य प्रदेशों में जा रहा है। भांवरा ने कहा कि अब जनता भाजपा को सत्ता से बाहर फेंकने के लिए सिर्फ चुनावों का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और देश व प्रदेश में आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है।