लोगों ने की बाबैन क्षेत्र में गौशाला बनाने की मांग

18

बाबैन,20 नवंबर(रवि कुमार): गौवंश को बाबैन क्षेत्र के आस पास के गांवों व शाहबाद-लाडवा हाईवे नंबर 7 पर सडक़ पर घुमते हुए व सडक़ के बीच में बैठे हुए गौवंश को हर रोज देखा जा सकता है जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है और कई बार तो इनके कारण दुर्घटनाऐं हो रही है। कहीं किसी ट्रक व अन्य साधन के द्वारा गौवंश को टक्कर लगने के कारण हादसे हो जाते है। गौवंश के सडकों पर बठने व कई बार सडक के बीच में खडे होने पर वाहनों को गुजरने में दिक्कत का सामना करना पडता है और कई बार दुर्घनाऐं भी होती है। क्षेत्रवासी लाभ सिंह, सतबीर रामपुरा, जस्सी हमीदपुर, मुकेश शर्मा, डिम्पल सैनी का कहना है बाबैन क्षेत्र व आस पास के गांवों में के पास लगते जगंल में आवार घुमने वाले गाय व बछडों को रात के अधंरे का फायदा उठाकर कई लोग छोडक़र भाग जाते है जोकि जगंल से निकल कर खेतों में घुस जाते है जो खड़ी फसल में भारी नुक्सान करते है। जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोष पनप रहा है। बाबैन क्षेत्र में दिन रात आवारा घुमते हुए गौमाता व बछडों को आम देखा जा रहा है जिसे लेकर इलाकावासियों में भारी रोष व्याप्त हो रहा है। लोगों ने बताया कि गौवंश सडक़ पर बैठे होने के कारण कई बार हादसे हो चुके है। क्षेत्र के लोगों ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द बाबैन क्षेत्र में भी एक गौशाला को बनवाया जाए ताकि गौवंश आवारा न भटके। काबिलेगौर है कि बाबैन में उप-तहसील, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बीडीपीओ कार्यालय, बीईओ कार्यालय, अनाज मंडी, चार बड़े स्कूल, थाना व लगभग 7 राष्ट्रीयकृत बैंक शाखांए व करीब 60 से 70 गांवों का मुख्य केंद्र बना हुआ है। लेकिन बड़े दुख की बात है कि बाबैन इलाके में एक भी गौशाला नहीं है जिससे बाबैन में गौवंश सडक़ों पर धक्के खाने पर मजबूर है।