इन्द्री विजय काम्बोज |। एसडीएम अशोक कुमार मुंजाल ने जनता का आह्वान किया है कि वे आसपास व घरों के अन्दर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि गर्मी व बारिश के मौसम में मक्खी-मच्छर पनपते हैं जिन्हें रोकने के लिए साफ सफाई का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि मलेरिया फैलाने वाले मच्छर रुके हुए गंदे पानी में पैदा होते हैं, जबकि डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं। सभी व्यक्ति पानी की टंकियों को समय-समय पर अच्छी तरह साफ करके पूरी तरह ढक कर रखें।
उन्होंने बताया कि डेंगू व मलेरिया के लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी होना जरूरी है। नागरिक घरों में पानी की टंकी को साफ रखें। कूलर, फ्रिज की ट्रे, छतों पर पड़े कबाड़ में मच्छर न पनपने दें, इसके लिए नियमित रूप से सफाई करते रहें। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन के समय में काटता है और यह स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक-मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना डेंगू के लक्षण हैं। इस के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल नागरिक अस्पताल जाएं और इलाज करवाएं। डेंगू का मच्छर दिन में काटता है, जबकि मलेरिया या अन्य बुखार फैलाने वाला मच्छर दिन व रात में काटता है। उन्होंने बताया कि मक्खी मच्छर को पनपने से रोकने के लिए एकमात्र उपाय केवल साफ-सफाई ही है।