पवन कुमार सिंगला सर्वसम्मति से एक बार फिर से मंदिर सुधार सभा इन्द्री के प्रधान बनाए गए

इन्द्री विजय काम्बोज
मंदिर सुधार सभा इन्द्री की एक बैठक में समाजसेवी पवन कुमार सिंगला को सर्वसम्मति से मंदिर सुधार सभा इन्द्री का प्रधान चुना गया है। गौरतलब है कि पवन कुमार सिंगला इससे पहले भी तीन बार मंदिर सुधार सभा के प्रधान रह चूके है ओर मौजूदा में महाराजा अग्रसेन सभा इन्द्री के प्रधान पद पर अपनी सेेवाएं दे रहे है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधान पवन कुमार सिंगला ने बताया कि मंदिर सुधार सभा इन्द्री ने उनपर भरोसा रखते हुए जो यह जिम्मेवारी सौंपी है उसको मैं पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाऊंंगा ओर सभी को साथ लेकर कार्य करूगां। उन्होंने बताया कि नई कार्यकारिणी में सुभाष चन्द जिंदल को उपप्रधान, रमेश सिंगला को सचिव, माया राम सैनी को खंंजाची, राहुल सिंगला को सह खंजाची, जयपाल बंसल को प्रैस सचिव बनाया गया है। प्रधान पवन कुमार सिंगला ने बताया कि अमित गोयल, संत लाल खुराना, सतीश कुमार मित्तल, जय भगवान जिंदल ओर राजीव गोयल (आर.डी.ए.के) को सलाहकार नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!