सरकार करती है हल्के के विकास के लिए पैसे की कमी न होने का दावा
लाडवा 29 नवम्बर (नरेश गर्ग): जहां एक तरफ भाजपा सरकार के नुमांईदे लाडवा हलके के लिए विकास के लिए पैसे की कोई कमी न होने का दिन रात गुणगान करते हैं। वहीं बुधवार को शहर के लोक निर्माण विभाग द्वारा लाडवा शहर की टूटी हुई सड़कों पर पेचवर्क लगाने का काम किया गया।
शहर वासी पवन कुमार, स्वीटी भुल्लर, बलदेव राठी, आशीष फौजदार, मुकेश कुमार, हैप्पी कुमार, संदीप कुमार आदि ने कहा कि पिछले कुछ महीने पहले भाजपा नेताओं द्वारा कहा गया था कि लाडवा की सड़कों के लिए लाखों रुपए की ग्रांट मंजूर कर दी गई है, परंतु उसके बावजूद भी अभी तक लाडवा की एक या दो सड़कों को छोड़कर बाकी सभी सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं, जिनके कारण आए दिन लोग परेशान रहते हैं। उन्होंने कहा कि अब विभाग द्वारा सड़कों को दोबारा बनाने की बजाए सिर्फ खडड़े भरकर पैच वर्क करने का काम किया जा रहा है जो कि कुछ दिनों के बाद फिर से टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि जब सरकार द्वारा पैसे मंजूर किए गए हैं तो नए सिरे से सड़कों को बनाया जाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत की सांस मिल सके।
पूरा दिन लगा रहता है जाम
बुधवार को लाडवा के अंबेडकर चौक के नजदीक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर बने खड्डे को भरने का काम किया गया है। परंतु वहां के दुकानदारों का कहना है कि पूरा दिन रात यहां पर जाम लगा रहता है, जिसके कारण ये खड्ढे भरने से काम नहीं चलेगा। प्रशासन को नए सिरे से सड़क बनाने चाहिए, ताकि लोगों को कोई दिक्कत ना हो और जाम से भी छुटकारा मिल सके।
जल्द बनेगी नई सड़के
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ललित कुमार ने कहा कि जल्द ही लाडवा की जो ज्यादा खस्ता हालत में सड़के हैं, उनको बना दिया जाएगा। अभी मौसम खराब होने के डर से सिर्फ पेचवर्क किया जा रहा है। जल्द ही सभी सड़कों को चकाचक कर दिया जाएगा।