तस्वीर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच की है। (फाइल)
पाकिस्तान ने चुनाव में धांधली को लेकर अमेरिका की तरफ से की गई जांच की मांग को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्त मुमताज जहरा बलोच ने कहा- कोई भी देश हमें किसी भी मामले में आदेश नहीं दे सकता है। पाकिस्तान एक आजाद देश है। हमारे आंतरिक मामलों में फैसला लेने का अधिकार सिर्फ हमारा है।
दरअसल, कुछ दिन पहले ही अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा था कि पाकिस्तान के चुनावों में दखल और धांधली के आरोप लग रहे हैं। देश को कानून के आधार पर पूरे मामलों की जांच करनी चाहिए। हम चाहते हैं कि यह जांच जल्द पूरी की जाए।
तस्वीर अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर की है। (फाइल)
अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान की नई सरकार को मान्यता न देने की अपील की
इसके अलावा अमेरिका के 33 सांसदों ने भी राष्ट्रपति बाइडेन को खत लिखकर पाकिस्तान की नई सरकार को मान्यता न देने की अपील की है। सांसदों के मुताबिक- पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। जब तक इसकी निष्पक्ष जांच नहीं हो जाती, तब तक नई सरकार को मान्यता न दी जाए।
रावलपिंडी के पूर्व कमिश्नर लियाकल अली चट्टा ने 16 फरवरी को पाकिस्तान चुनाव में धांधली के आरोप लगाए थे। चट्टा ने कहा था- निर्दलीय 70-80 हजार वोटों के साथ जीत रहे थे, लेकिन हमने नकली बैलेट पेपर के जरिए उन्हें हरा दिया। मैं अपने जुर्म की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।
रावलपिंडी के पूर्व कमिश्नर ने चुनाव में धांधली की बात स्वीकारी, फिर पलटे
हालांकि, 22 फरवरी को लियाकत इन आरोपों से पलट गए। उन्होंने एक लिखित बयान जारी किया। कहा- मैंने इमरान खान की पार्टी PTI के कहने पर बेबुनियाद आरोप लगाए। अब मैं शर्मसार हूं। मुल्क की बदनामी कराने का गुनहगार हूं। कानून जो चाहे वो सजा मुझे दे सकता है।
पाकिस्तान में 8 फरवरी को धमाकों, गोलीबारी के बीच सुबह 8:30 बजे वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 5:30 बजे तक चली थी। वोटिंग खत्म होते ही मतों की गिनती शुरू हुई। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए। एक सीट पर चुनाव टाल दिए गए हैं। बाकी सीटें रिजर्व हैं।
फुटेज 29 फरवरी का है। पाकिस्तान में नए सांसदों ने पद की शपथ ली। इस दौरान इमरान समर्थक सांसद सदन में नारे बाजी करते रहे।
वोटिंग के 67 घंटों बाद जारी हुए नतीजे
चुनाव आयोग ने 18 घंटे की देरी के बाद नतीजे घोषित करने शुरू किए। PTI ने दावा किया कि इमरान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं। नतीजों की घोषणा में देरी को लेकर PTI समर्थकों ने 9 फरवरी को विरोध प्रदर्शन भी किए।
11 फरवरी को वोटिंग के 67 घंटों बाद सभी सीटों के नतीजे घोषित हुए। इमरान समर्थकों ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए। कहा- लोगों के जनादेश चोरी हो रहे हैं। इमरान समर्थक निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा 93 सीटें जीतीं।