लाडवा (नरेश गर्ग): शनिवार देर रात्रि व रविवार पूरा दिन लाडवा में हुई तेज बरसात के कारण के चारों ओर पानी ही पानी नजर आया और वहीं दूसरी ओर किसानों के खेतों में लगी धान की फसल भी बिछी हुई दिखाइ दी, जिसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई।
लाडवा क्षेत्र के किसान अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश सैनी, बलदेव राठी, आशीष फौजदार आदि ने कहा कि इस समय बरसात से धान की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय की जो बरसात पड़ रही है, जिसके कारण खेतों में काटने के लिए तैयार धान की फसल खड़ी है वह पानी के कारण बिछ गई है, जससे किसानों को अब धान की फसल के नुकसान का डर सताने लगा है। उन्होंने कहा कि यदि एक-दो दिन और इसी प्रकार से बरसात चलती रही तो किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वही लाडवा अनाज मंडी के व्यापारी अमन गुप्ता, प्रमोद धवन, पवन बंसल, राकेश मलिक आदि ने कहा कि लाडवा अनाज मंडी में धान की फसल आनी शुरू हो गई है परंतु अब जो पिछले दो दिनों से तेज बरसात पड़ी है उसके कारण अब कुछ धीमी गति से धान की फसल मंडी में आएगी। क्योंकि धान की फसल खेत में ही बिछ गई है। वही दूसरी ओर बरसात होने के कारण मौसम ने करवट ले ली है और अब लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल रहा है और हल्की ठंड का एहसास हो रहा है।