करनाल विजय काम्बोज |। उपायुक्त उत्तम सिंह के निर्देशानुसार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी करनाल मोनिका के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत सुभरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हमारा शौचालय हमारा भविष्य पखवाड़े के दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम का जिला परिषद की वाइस चेयरपर्सन रीना धीरज खरकाली द्वारा शुभारंभ किया गया।
चेयरपर्सन रीना ने बताया कि हमारा शौचालय हमारा भविष्य पखवाड़ा 19 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े का उद्देश्य लोगों को शौचालय का महत्व बताना है। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि लोग अपने व्यक्तिगत शौचालय को तो साफ रखते है लेकिन सामुदायिक शौचालयों में अधिकतर गंदगी रहती है। उन्होंने कहा कि जहां पर भी सामुदायिक शौचालय बने हुए हैं, हमारी खुद की भी जिम्मेदारी बनती है कि जब भी हम शौच के लिए जाएं उसमें पानी जरूर डाल कर आएं, फ्लश भी दबाएं और टॉयलेट की सीट के बाहर शौच ना करें। उन्होंने स्कूल के बच्चों को अपने गांव की साफ-सफाई के लिए भी प्रेरित किया और ग्राम पंचायत को भी विश्वास दिलाया कि बतौर वाइस चेयरपर्सन गांव में समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राजकुमार संधू ने बच्चों को अपने घरों में बने हुए शौचालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आप जब भी अपना शौचालय इस्तेमाल करें उसे अच्छी तरह साफ-सुथरा रखें ताकि बीमारियों से बचा जा सके क्योंकि उस पर बैक्टीरिया जमा होते हैं जो हमारे नाजुक शरीर पर असर करते हैं इसलिए हमें साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए।
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पूर्ण चंद सैनी द्वारा बच्चों को सूखा कचरा और गीला कचरा के बारे में प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हमें अपने घरों पर दो प्रकार के डस्टबिन लगाने चाहिए जिससे हमारे घर से निकलने वाला कचरे का अच्छे तरीके से प्रबंध किया जा सके और गांव में कहीं पर भी गंदगी के ढेर नहीं लगाने चाहिए क्योंकि जब भी कोई बाहर से आता है तो उसे आपके गांव में अगर साफ सफाई होगी तो आपके गांव की तारीफ करेगा। इस अवसर पर सरपंच रणजीत सिंह द्वारा आश्वासन दिलाया गया कि हम अपने गांव को और बेहतर बनाने के लिए अच्छे प्रयास करेंगे और अपने गांव को निर्मल गांव बनाने के लिए सभी गांव वालों से बातचीत करके घर-घर से कचरा उठाने के लिए और अधिक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर रिटायर्ड डीएसपी हरियाणा पुलिस रघुवीर सिंह, वाइस प्रिंसिपल सीमा, अशोक शर्मा जी, आंगनवाड़ी वर्कर राजबाला , सुशीला, सतविंदर , नेहा , अल्का, अमित, निधि, गुलाब और विद्यालय का समस्त स्टाफ व बच्चे मौके पर उपस्थित रहे









