विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

43

पिहोवा,12अगस्त(यज्ञदत्त शास्त्री)
डीएवी कॉलेज, पेहोवा में आज 12 अगस्त 2025 को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉमर्स और साइंस विभाग के सहयोग से हुआ। यह कार्यक्रम कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा जी के निर्देशन से हुआ। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन कॉमर्स विभाग से डॉ. ज्योति ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. गुरप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को एनएसएस के बारे में बताया और इसके महत्व को समझाया। इसके बाद, डॉ. प्रवीन कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और विद्यार्थियों को कॉलेज के टैलेंट शो में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉ. मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस और यूथ रेड क्रॉस के बारे में बताया, साथ ही सॉफ्ट स्किल्स को विकसित करने के महत्व पर भी चर्चा की। डॉ. अशोक दहिया ने विद्यार्थियों को खेलों के बारे में जानकारी दी और उन्हें आगे आने वाले सभी खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों को एनसीसी यूनिट के बारे में भी अवगत करवाया।

डॉ. ज्योति सैनी ने विद्यार्थियों को विभाग के सामान्य नियमों से अवगत कराया।
इसके बाद प्रो. सुलेखा ने साइंस विभाग की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी और विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न उद्धरणों से प्रेरित किया।
डॉ. दीपिका ने विद्यार्थियों को मूल्यांकन के मानदंडों और विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को डिपार्टमेंट के उद्देश्यों व सभी होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी पीपीटी के द्वारा जानकारी दी।

कार्यक्रम में डॉ. नेहा, प्रो. सुलेखा, प्रो. प्रीति मधु, प्रो. अमनदीप, प्रो. मुस्कान, प्रो. मोनिका, प्रो. श्वेता, प्रो. इशप्रीत और प्रो. अभिषेक भी उपस्थित थे। अंत में डॉ. नेहा ने अपने गर्मजोशी भरे शब्दों और सभी सहयोगियों और विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का समापन किया।